Breaking News

27.5 करोड के मादक पदार्थों को किया नष्ट

श्रीगंगानगर जिले के विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत जप्त किए 27.5 करोड मूल्य के मादक पदार्थों को आज जिला पुलिस की निगरानी में नष्ट किया गया। शहर के बाहर इन मादक पदार्थों को एक जगह ढेर कर आग लगा दी गई।
उप महानिरीक्षक पुलिस सह जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि आज मंगलवार को श्रीगंगानगर जिले में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत जप्त मादक पदार्थ को नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत भौतिक सत्यापन करवाया जा चुका है। यह कालिया थाना क्षेत्र में श्याम क्लिन कम्पनी ईंट भट्टा पर जलाकर नष्टीकरण में किया गया। नष्ट किये गये मादक पदार्थों का मूल्य करीब 27 करोड 41 लाख 11 हजार रूपये है।

No comments