Breaking News

अवैध पोस्त सहित पकड़े गए ट्रक चालक को 1 वर्ष की सजा, 10 हजार का जुर्माना

श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश  की अदालत ने अवैध  पोस्त सहित पकड़े गए एक ट्रक चालक को एक वर्ष का कठोर कारावास  और 10 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया गया।
प्रकरण अनुसार 14 जनवरी 2018 शाम को पदमपुर  पुलिस द्वारा जैतसर रोड कृषि विज्ञान केंद्र के आगे 21 बीबी के पास नाकाबंदी के दौरान जैतसर की ओर से आए गुलाबसिंह सैनी को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से डेढ किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ।

No comments