शराब की अवैध बिक्री को लेकर दो पक्षों में टकराव, मौके पर गई पुलिस पर भी हुआ पथराव
श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी थाना इलाके के देवनगर में अवैध शराब की बिक्री को लेकर रविवार रात को दो पक्षों में टकराव हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर गई पुलिस पर भी एक पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे दो हवलदार व एक सिपाही सहित आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस की दो गाडिय़ों को भी नुकसान पहुंचाया गया। शराब ठेके में भी जमकर तोडफ़ोड़ हुई है।
पुलिस ने पथराव तथा तोडफ़ोड़ करने वाला के विरुद्ध दो मुकदमे दर्ज किए हैं जबकि एक दर्जन व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवनगर में कांग्रेस नेता प्रेम नायक के पुत्र राजकुमार का शराब ठेका है। इसी ठेके पर रात को उक्त घटनाक्रम हुआ।
No comments