एएसपी को सलेक्शन स्केल पर पदोन्नति मिलने पर पिता व एसपी ने तारे लगाये
श्रीगंगानगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर शर्मा को सलेक्शन स्केल पद पर पदोन्नत होने पर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव व रघुवीर शर्मा के पिता ने कंधे पर तारे लगाये। उनका पद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ही रहेगा, लेकिन पुलिस विभाग में इसका महत्व है अब वर्दी पर लगने वाले अशोक स्तम्भ के साथ अब एक -एक तारा भी लग गया है।
No comments