सीकर में सीवरेज का पानी रोकने के लिए महापंचायत
सीकर शहर में नानी बीड़ के सीवरेज से निकलने वाले गंदे पानी से परेशान ग्रामीणों ने आज भढ़ाढर तिराहे पर महापंचायत की। महापंचायत में नानी, भढ़ाढर, भैरूपुरा, ढाका की ढाणी, पूरा की ढाणी, सबलपुरा सहित आस-पास से गांव-ढाणियों के ग्रामीण शामिल हुए।
महापंचायत को संबोधित करते हुए माकपा नेताओं और किसानों ने कहा कि सीकर शहर की फैक्ट्रियों, सीवरेज व ड्रेनेज का गंदा पानी नानी गांव के बीड़ में बनाए गए डैम में इक_ा होता है। लेकिन स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की लापरवाही के चलते बार-बार गंदे पानी का कच्चा डैम ओवरफ्लो होकर टूट जाता है। जिससे गंदा पानी आधा दर्जन गांवों-खेतों तक पहुंच जाता है। जिससे खेतों में खड़ी किसानों की फसल खराब हो रही है।
महापंचायत को संबोधित करते हुए माकपा नेताओं और किसानों ने कहा कि सीकर शहर की फैक्ट्रियों, सीवरेज व ड्रेनेज का गंदा पानी नानी गांव के बीड़ में बनाए गए डैम में इक_ा होता है। लेकिन स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की लापरवाही के चलते बार-बार गंदे पानी का कच्चा डैम ओवरफ्लो होकर टूट जाता है। जिससे गंदा पानी आधा दर्जन गांवों-खेतों तक पहुंच जाता है। जिससे खेतों में खड़ी किसानों की फसल खराब हो रही है।
No comments