Breaking News

कोटा-लालसोट हाईवे पर धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी

20 मिनट तक लगा रहा जाम, तेज रफ्तार ट्रक से बचने के चक्कर में हुआ हादसा
सवाई माधोपुर में कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर रवांजना चौड़ के पास गुरुवार सुबह एक हादसा सामने आया। हादसे में धान से भरा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। जिससे धान सड़क पर फैल गया और सड़क पर जाम लग गया।
लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर रवांजना डूंगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पहुंचकर रवांजना डूंगर पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को साइड में हटवाकर यातायात सुचारू करवाया।
ट्रैक्टर ड्राइवर सुमेर चौधरी निवासी खण्डार ने बताया कि वह सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली में धान भरकर खण्डार से बूंदी जा रहा था। इसी दौरान रवांजना चौड़ के पास सामने से एक तेज गति से ट्रक आ रहा था। जिसे बचाने के चक्कर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पलट गया। जिससे धान सड़क पर फैल गया। जिससे यहां करीब 20 मिनट तक यातायात प्रभावित रहा।

No comments