लोकतंत्र के सशक्तिकरण का मंच होगा कांस्टीट्यूशन क्लब : ओम बिरला
राजस्थान विधानसभा में शनिवार को देश के पहले कांस्टीट्यूशन क्लब का शुभारंभ किया गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में इस क्लब का उद्घाटन वैदिक रीति-रिवाज से संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, कैबिनेट मंत्री, विधायक और पूर्व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह सिर्फ एक क्लब नहीं, बल्कि संविधान से जुड़े विचार-विमर्श और संवाद का एक महत्वपूर्ण मंच होगा। उन्होंने कहा, यह क्लब विधायकों, जनप्रतिनिधियों और लोकतांत्रिक संस्थाओं के सदस्यों के लिए एक ऐसा स्थान बनेगा, जहां वे अनौपचारिक रूप से संवैधानिक विषयों पर चर्चा कर सकेंगे।
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह सिर्फ एक क्लब नहीं, बल्कि संविधान से जुड़े विचार-विमर्श और संवाद का एक महत्वपूर्ण मंच होगा। उन्होंने कहा, यह क्लब विधायकों, जनप्रतिनिधियों और लोकतांत्रिक संस्थाओं के सदस्यों के लिए एक ऐसा स्थान बनेगा, जहां वे अनौपचारिक रूप से संवैधानिक विषयों पर चर्चा कर सकेंगे।
No comments