लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर 'विकासÓ का स्नेह मिलन आयोजित
लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल 3233-ई-1 से सम्बद्ध लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर 'विकासÓ ने पारिवारिक स्नेह मिलन एवं आधिकारिक यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम संयोजक अनिता-रमेश बलाना ने बताया कि एफ ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम नवी आहूजा ने अध्यक्ष सरिता अरोड़ा को वाद का प्रतीक कॉलर पहनाई। सीएमडी पूर्व रीजन चेयरमैन विनोद सेठी ने सबका स्वागत किया। अनिता बलाना ने विश्व शांति के लिए ध्वज वंदना की।
कार्यक्रम संयोजक अनिता-रमेश बलाना ने बताया कि एफ ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम नवी आहूजा ने अध्यक्ष सरिता अरोड़ा को वाद का प्रतीक कॉलर पहनाई। सीएमडी पूर्व रीजन चेयरमैन विनोद सेठी ने सबका स्वागत किया। अनिता बलाना ने विश्व शांति के लिए ध्वज वंदना की।
No comments