हनी सिंह 'योयोÓ लिखे प्राइवेट जेट से जयपुर पहुंचे: कॉन्सर्ट के लिए 300 बाउंसर्स तैनात, तीन दिन बिताएंगे
बॉलीवुड के मशहूर रैपर और सिंगर हनी सिंह यो यो लिखे प्राइवेट जेट से जयपुर पहुंचे। हनी सिंह के जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही लोगों ने सेल्फी लेने की कोशिश की। उन्हें टाइट सिक्योरिटी में एयरपोर्ट से होटल ले जाया गया।
हनी सिंह 29 मार्च को 'मिलियनेयर इंडिया टूरÓ के तहत जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में परफॉर्मेंस देने वाले हैं। इस इवेंट की सुरक्षा के लिए तीन सिक्योरिटी एजेंसियों से 300 बाउंसर तैनात किए जाएंगे। जयपुर पुलिस के जवान भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान छ्वश्वष्टष्ट के आसपास ट्रैफिक में बदलाव किया गया है। मुख्य शो शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
हनी सिंह अपने सुपरहिट गाने जैसे 'ब्राउन रंगÓ, 'डोप शोपÓ, 'लुंगी डांसÓ और 'लव डोजÓ लाइव सुनाएंगे। जयपुर में एक दशक बाद हनी सिंह लाइव परफॉर्म करेंगे। शो के टिकट 2,499 रुपए से 2 लाख रुपए तक हैं। कॉन्सर्ट में 16 साल से कम उम्र के बच्चों को एंट्री नहीं मिलेगी।
हनी सिंह 29 मार्च को 'मिलियनेयर इंडिया टूरÓ के तहत जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में परफॉर्मेंस देने वाले हैं। इस इवेंट की सुरक्षा के लिए तीन सिक्योरिटी एजेंसियों से 300 बाउंसर तैनात किए जाएंगे। जयपुर पुलिस के जवान भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान छ्वश्वष्टष्ट के आसपास ट्रैफिक में बदलाव किया गया है। मुख्य शो शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
हनी सिंह अपने सुपरहिट गाने जैसे 'ब्राउन रंगÓ, 'डोप शोपÓ, 'लुंगी डांसÓ और 'लव डोजÓ लाइव सुनाएंगे। जयपुर में एक दशक बाद हनी सिंह लाइव परफॉर्म करेंगे। शो के टिकट 2,499 रुपए से 2 लाख रुपए तक हैं। कॉन्सर्ट में 16 साल से कम उम्र के बच्चों को एंट्री नहीं मिलेगी।
No comments