Breaking News

जेडीए ने आवासीय योजना में असफल आवेदकों का इंतजार खत्म, नामांकन राशि रिफंड मिलना शुरू

जयपुर विकास प्राधिकरण ने 24 फरवरी तक तीनों आवासीय योजनाओं के भूखंडों की लॉटरी निकाल दी थी. लॉटरी निकलने के बाद सफल आवेदकों के दस्तावेज जांच सहित अन्य प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. सफल आवेदकों के लिए योजना अनुसार शिविर भी लगाए गए.
लॉटरी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद जेडीए आवासीय योजनाओं के असफल आवेदकों को पंजीकरण राशि के रिफंड का इंतजार कर रहे हैं. इधर छ्वष्ठ्र ने स्पष्ट किया कि असफल आवेदकों की राशि अतिशीघ्र आवेदकों के खाते में जमा करा दी जाएगी. लेकिन अभी तक ये हुआ नहीं था.

No comments