स्कूल में रंग लाए तो परीक्षा में नही बैठने देगें, शिक्षा मंत्री बोली बोर्ड में करेगेंं शिकायत
जयपुर के एक स्कूल में बच्चों के होली खेलने पर रोक लगा दी गई है, जिसके बाद विवाद काफी बढ़ गया है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है।
मंगलवार सुबह उन्होंने कहा, 'होली रंगों और श्रद्धा का त्योहार है, जिसे भारत में हर कोई धूमधाम से मनाता है। लेकिन, एक स्कूल में यह आदेश जारी किया गया कि अगर कोई छात्र होली मनाते हुए पाया गया तो उसे परीक्षा देने से रोक दिया जाएगा। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। कोई भी शैक्षणिक संस्थान इस तरह के सांस्कृतिक प्रतिबंध नहीं लगा सकता। हम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को पत्र लिखकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे।
मंगलवार सुबह उन्होंने कहा, 'होली रंगों और श्रद्धा का त्योहार है, जिसे भारत में हर कोई धूमधाम से मनाता है। लेकिन, एक स्कूल में यह आदेश जारी किया गया कि अगर कोई छात्र होली मनाते हुए पाया गया तो उसे परीक्षा देने से रोक दिया जाएगा। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। कोई भी शैक्षणिक संस्थान इस तरह के सांस्कृतिक प्रतिबंध नहीं लगा सकता। हम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को पत्र लिखकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे।
No comments