Breaking News

जयपुर की सड़कों पर अब नहीं दिखेंगे भिक्षा मांगने वाले लोग!

राजधानी जयपुर में भिक्षावृत्ति उन्मुलन के लिए अब भजनलाल सरकार नया नवाचार करने जा रही है। इसके चलते अब सरकार भिखारियों के पुनर्वास, रोजगार एवं स्वास्थ्य आदि सुविधाएं का लाभ देकर उनके जीवन स्तर को उठाने जा रही है। इसको लेकर सरकार ने नया प्लान शुरू किया। जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें अधिकारियो को इस योजना पर काम करने के लिए टास्क दिया है।
इसको लेकर कलेक्टर सोनी ने बताया कि जयपुर में भीख मांगने वाले लोगों के जीवन स्तर को उठाने के लिए सरकार की तरफ से योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। इसके तहत ऐसे लोगों को स्किल्ड वर्कर बनाकर रोजगार देना है, ताकि ऐसे लोग सम्मानजनक जीवन जी सकें और आत्मनिर्भर बन सके।

No comments