इमीग्रेशन कंसलटेंट से ही 60 लाख की धोखाधड़ी
श्रीगंगानगर में एक इमीग्रेशन कंसलटेंट के साथ ही 60 लाख की धोखाधड़ी हो गई। इस इमीग्रेशन कंसलटेंट का आरोप है कि चंडीगढ़ की एक इमीग्रेशन एजेंसी के संचालक और उसके पार्टनर्स ने उसको आस्ट्रेलिया और कनाडा आदि देशों के फर्जी वीजा और फर्जी एयर टिकट देकर 60 लाख रुपए ठग लिए।
श्रीगंगानगर में जवाहरनगर थाना पुलिस के मुताबिक 102-एच ब्लॉक में स्थित डीसीटी एजुकेशन कंसलटेंट के संचालक तरुण बिश्नोई द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर बलराज मील,मलशिका, कोमल और मोहित सहारण के विरुद्ध धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
श्रीगंगानगर में जवाहरनगर थाना पुलिस के मुताबिक 102-एच ब्लॉक में स्थित डीसीटी एजुकेशन कंसलटेंट के संचालक तरुण बिश्नोई द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर बलराज मील,मलशिका, कोमल और मोहित सहारण के विरुद्ध धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
No comments