हाईकोर्ट जज बोले: महिलाओं की पूजा नहीं, सम्मान जरूरी
दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने कहा कि महिलाओं को पूजा से ज्यादा सम्मान की जरूरत है। हमें माइंडसेट बदलना होगा। जस्टिस उपाध्याय मंगलवार को दिल्ली स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी के कार्यक्रम में मौजूद थे। चीफ जस्टिस ने कहा कि आज भी समाज में महिलाओं को पूरा सम्मान और समानता नहीं मिली है। हमें बदलाव लाने की जरूरत है। इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस केवी विश्वनाथन भी थे। कार्यक्रम में कानूनी सेवाओं में बेहतरीन योगदान देने वाली महिला वकीलों को सम्मानित किया गया।
No comments