जयपुर में पुलिस कमिश्नर को अपशब्द कहने वाला कॉन्स्टेबल गिरफ्तार
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ सहित छह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल करने पर कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र सिंह को विधायकपुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले के चलते आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि दरअसल कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र सिंह ने 20 मार्च को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उसने छह पुलिस अधिकारियों और एक निजी व्यक्ति के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। इस पर हरजी खटीक की शिकायत पर विधायकपुरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।

No comments