Breaking News

सूने घर से सोना-चांदी व नगदी चोरी

हनुमानगढ़ जंक्शन के वार्ड नम्बर 12 भट्टा कॉलोनी में स्थित एक सूने मकान से अज्ञात चोर सोना-चांदी के जेवरात व नगदी चोरी करके ले गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार यशपाल सिंघल ने रिपोर्ट दी कि मैं 21 मार्च को परिवार सहित रेवाड़ी गया हुआ था। 25 मार्च को सुबह घर लौटा, तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए हैं। कमरे में रखी संदूक का ताला टूटा हुआ था। संदूक से सोने की तीन अगूंठी, एक सोने का कड़ा, चांदी की एक अगूंठी, चांदी की पाजेब, दस हजार रुपए की नगदी, सेमसंग का एक फोन, एक फोन कीपेड गायब था। मैंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक, तो उसमें तीन युवक मेरे घर में घुसते दिखाई दिये। इनमें एक युवक ऐसा प्रतीत होता है, जो मेरे पड़ौस के घर में किराये पर रहने वाले युवकों के पास आता रहता है।

No comments