Breaking News

बयाना में पत्थर व्यापारी के घर में हुई चोरी: 30 तोला सोने के गहने लेकर हुए फरार

राजस्थान के बयाना में चोरों ने पत्थर व्यापारी के सूने मकान पर धावा बोल दिया। चोर बाउंड्रीवॉल कूदकर मकान के अंदर घुसे और कमरों और आलमारी के ताले तोड़कर 30 तोला सोने के गहने लेकर फरार हो गए। घटना श्याम सरोवर कॉलोनी में 6 मार्च की है।
पीडि़त पत्थर व्यापारी मुकेश ठाकुर ने बताया कि वह 5 मार्च को सुबह 7:30 बजे अपने परिवार के साथ पैतृक गांव बसई बंसी पहाड़पुर गए थे। वहां उनकी नई स्टोन कटिंग मशीन का उद्घाटन था। जब वे 6 मार्च की रात 9 बजे वापस लौटे, तो घर का सामान बिखरा मिला। इस बीच रात को चोर लॉकर में रखे सीतारानी, हार, अंगूठियां, चैन और कॉलर सहित 30 तोला सोने के गहने गायब मिले। जिनकी कीमत करीब 25 लाख रूपए थी। घटना के बाद पीडि़त ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

No comments