आरसीए की एडहॉक कमेटी का कार्यकाल खत्म, उड़ सकते हैं कई विकेट
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की एडहॉक कमेटी का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है। चार बार कार्यकाल बढ़ाने के बावजूद अब तक चुनाव नहीं हो सके, जिससे क्रिकेट प्रशासन में अस्थिरता बनी हुई है। अब माना जा रहा है कि सरकार एक बार फिर एडहॉक कमेटी का कार्यकाल बढ़ा सकती है। सूत्रों के अनुसार, मौजूदा एडहॉक कमेटी में बदलाव तय माना जा रहा है। भाजपा विधायक और कमेटी के संयोजक जयदीप बिहाणी और सदस्य धनंजय सिंह खींवसर के बीच चल रही तनातनी ने इस स्थिति को और गंभीर बना दिया है।
No comments