Breaking News

जयपुर में आईपीएल टिकट की रेट 3000-रुपए तक बढ़ाई गई

जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले की टिकट बिक्री शुरू हो गई है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले दो घरेलू मैच की टिकट ऑनलाइन जारी कर दी है। जयपुर में 13 अप्रैल को राजस्थान का मुकाबला रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और 19 अप्रैल को होने वाले लखनऊ सुपरजाइंट्स के होगा। मैच की टिकट्स ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। हालांकि इस बार रॉयल्स प्रबंधन ने टिकट्स की रेट में 500 से लेकर 3000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है।
इस बार आईपीएल मैचों के लिए टिकट के रेट 1500 से लेकर 20 हजार रुपए तक तय किए गए हैं। दर्शक सवाई मानसिंह स्टेडियम में काउंटर से ऑफलाइन टिकट लेने के साथ ही ऑनलाइन भी टिकट बुक कर सकते हैं।

No comments