Breaking News

शाहपुरा में गणगौर महोत्सव का होगा भव्य आयोजन

31 मार्च को रावला मोती महल से निकलेगी शाही शोभायात्रा, विदेशी मेहमान होंगे शामिल
जयपुर से 60 किलोमीटर दूर स्थित शाहपुरा में 31 मार्च को शाही गणगौर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से रावला मोती महल में शुरू होगा।
रानी रत्ना कुमारी फाउंडेशन इस आयोजन की मुख्य संस्था है। पर्यटन विभाग, होटल्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान, फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी टूरिज्म राजस्थान और होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान भी इस आयोजन में सहयोग कर रहे हैं।
शाम 5 बजे रावला मोती महल से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें ईसर महाराज और गणगौर माता की मूर्तियां शामिल होंगी। शोभायात्रा में घोड़े, ऊंट, पारंपरिक लोक नर्तक और पंजाब का पीतल बैंड शामिल होगा। यह जुलूस शहर के बाजारों से होते हुए गोपीनाथ मंदिर तक जाएगा।

No comments