Breaking News

होली पर मुफ्त सिलेंडर देने के भाजपा के वादे को लेकर आप कार्यकर्ताओं का दिल्ली में प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी के वादों को याद दिलाने के लिए बुधवार को दिल्ली में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी और नरेंद्र मोदी से यह सवाल किया कि होली पर मुफ्त सिलेंडर देने का वादा कब पूरा होगा? आप नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनावों से पहले बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्हें भूल जाती है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पहले बीजेपी ने महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया, लेकिन वह भी पूरा नहीं किया। अब होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने की घोषणा भी जुमला साबित होती दिख रही है।

No comments