रिफाइनरी के पास लेपर्ड की दहशत जारी, रेस्क्यू में आंधी से बाधा
बाड़मेर रिफाइनरी में लेपर्ड नजर आने के बाद तीन दिनों से 15 गांवों में दहशत है। वन विभाग की कई टीमें लगातार लेपर्ड का रेस्क्यू कर रही हैं, परंतु आंधी के कारण पगमार्क गायब होने से दिक्कत आ रही है। सीसीटीवी में लेपर्ड नजर तो आ रहा है, लेकिन पगमार्क नहीं मिल रहे हैं। रिफाइनरी के आसपास के गांवों में डर का माहौल है। टीम ने रिफाइनरी में पिंजरा लगा दिया है। बालोतरा के रेंजर चंपावत ने बताया कि ट्रैकुलाइज गन के साथ टीम लेपर्ड की तलाश में जुटी है। रात के समय लेपर्ड 40 किलोमीटर तक मूवमेंट कर सकता है, अत: गांव वालों को सतर्क किया गया है। अधिकारियों का दावा है कि लेपर्ड जल्द ही पकड़ा जाएगा। मंगलवार को लेपर्ड ने दो श्रमिकों पर हमला किया था, जिससे सर्च ऑपरेशन जारी है। गांव वालों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
No comments