Breaking News

मारवाड़ी युवा मंच की नारी चेतना शाखा की कार्यकारिणी गठित

मारवाड़ी युवा मंच नारी चेतना शाखा श्रीगंगानगर की सर्वसम्मति से आगामी सत्र 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। अध्यक्ष एडवोकेट मोनिका अग्रवाल ने बताया कि नारी चेतना शाखा की वार्षिक चुनाव सम्बन्धी बैठक श्री बालाजी धाम के समीप स्थित होटल में आयोजित की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से आगामी कार्यकाल के लिए नवगठित कार्यकारिणी में सविता जैन को अध्यक्ष, स्नेहा वर्मा को सचिव तथा पूजा मित्तल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
इस पर समस्त सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूलमालाएं पहनाकर शुभकामनाएं दी। नवगठित कार्यकारिणी का कार्यकाल 1 अप्रेल, 2025 से प्रारम्भ होगा। इस मौके पर समस्त सदस्यों ने होली पर्व के उपलक्ष्य में एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जल संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच नारी चेतना शाखा पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

No comments