राजधानी में पहली बार होगा तीन दिवसीय राष्ट्रीय किसान व गो पालक सम्मेलन
जयपुर में गो धन को नष्ट या बेकार न करके उसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए आगामी दिनों में नई पहल की जाएगी। 26 मार्च से जयपुर में पहली बार राष्ट्रीय किसान और गो पालक सम्मेलन आयोजित होगा। आयोजन में देश ही नहीं विदेशों से भी गो धन रक्षक जयपुर पहुंचेंगे। कार्यक्रम में तीन राज्यों के राज्यपाल सहित प्रदेश के कई मंत्री और जनप्रतिनिधि एक मंच पर आएंगे। अखिल भारतीय गोशाला सहयोग परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री के संकल्प के तहत देशभर में गो आधारित प्राकृतिक कृषि और जैविक कृषि से किसानों की आय दोगुना करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है।

No comments