Breaking News

थार फेस्टिवल, सिंगर मिश्रा 11 व श्रीधर 12 को देंगे प्रस्तुति

बाड़मेर में दो दिवसीय थार महोत्सव का शुभारंभ 11 मार्च से होगा। प्रोग्राम की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर टीना डाबी लगातार मीटिंग लेकर समीक्षा कर रही है। 11 मार्च की रात को सिंगर अमित मिश्रा आदर्श स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे। वहीं 12 मार्च को इंडियन प्ले बैक सिंगर और कम्पोजर नीरज श्रीधर और इंडियन आईडल 14 के रनरअप रहे पीयूष पंवार अपनी आवाज का जादू बिखरेंगे।

No comments