Breaking News

बाइक में टक्कर लगने पर भाग रहे पिकअप चालक ने राहगीर को टक्कर मारी

सूरतगढ़ में शिव बाड़ी के पास चार नंबर स्कूल के आगे शुक्रवार दोपहर  पिकअप की एक मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार राकेश कुमार और उसके साथ बैठे कृपाल घायल हो गए। पिकअप चालक बैक कर भागने की कोशिश की। लोगों ने पिकअप चालक को पकडऩे का प्रयास किया तो उसने पिकअप को तेजी से किशनपुरा आबादी की ओर भगाकर ले गया।
कल्याण भूमि के पास  किशनपुरा आबादी की तरफ  से आ रहे छगनदास स्वामी के टक्कर लग गई। उसकी मौके पर मौत हो गई।

No comments