Breaking News

हाईकोर्ट का आयुर्वेद नर्स भर्ती-2024 पर बड़ा फैसला

राजस्थान हाईकोर्ट जस्टिस अरुण मोंगा ने आयुर्वेद विभाग में नर्स जूनियर ग्रेड भर्ती-2024 को लेकर दायर 33 अभ्यर्थियों की याचिका को खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि अंतिम कटऑफ तिथि तक इंटर्नशिप पूरी करने वाले अभ्यर्थी ही नियुक्ति के पात्र हैं। दरअसल, ढाई साल की आयुष नर्सिंग क्लासरूम कोचिंग के बाद नर्सिंग स्टूडेंट छह माह की अनिवार्य इंटर्नशिप कर रहे 33 अभ्यर्थियों की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इन पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इसे खारिज किया और महत्वपूर्ण व्यवस्था दी कि अंतिम कटऑफ तक शैक्षणिक योग्यता पूरी करने वाले अभ्यर्थी ही नियुक्ति आवेदन करने के पात्र हैं।

No comments