विधानसभा में जूली की रोक-टोक से उखड़ीं दीया कुमारी
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सड़कों की मंजूरी पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की रोक-टोक से डिप्टी सीएम दिया कुमारी उखड़ गईं। कांग्रेस विधायक प्रशांत शर्मा के सवाल पर उन्होंने कहा कि सड़कों की रिपेयर कमेटी और जनप्रतिनिधियों की राय से ही काम होगा। विधायक कोई सड़क की रिपेयर या नई सड़क का काम बताएंगे तो परीक्षण के बाद मंजूर करेंगे।
जूली द्वारा बार-बार टोका-टोकी किए जाने पर दिया कुमारी ने उखड़ते हुए कहा- मैं तीसरी बार एक ही बात रिपीट कर रही हूं। सड़क के प्रस्ताव कमेटी को भेजे जाएं, परीक्षण के बाद ही मंजूरी दी जाएगी। कमेटी विधायकों के सुझावों पर गौर करेगी और प्राथमिकता के आधार पर काम करेगी।
जूली द्वारा बार-बार टोका-टोकी किए जाने पर दिया कुमारी ने उखड़ते हुए कहा- मैं तीसरी बार एक ही बात रिपीट कर रही हूं। सड़क के प्रस्ताव कमेटी को भेजे जाएं, परीक्षण के बाद ही मंजूरी दी जाएगी। कमेटी विधायकों के सुझावों पर गौर करेगी और प्राथमिकता के आधार पर काम करेगी।
No comments