Breaking News

गहलोत राज में बनाए गए पट्टे होंगे निरस्त

जनलाल सरकार ने गहलोत सरकार के कार्यकाल में जारी किए गए पट्टों की जांच करवाने और अवैध पाए जाने पर उन्हें निरस्त करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में नगरीय विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बड़ा बयान दिया। दरअसल, पिछली सरकार के दौरान जालोर जिले के सांचौर में बड़ी संख्या में पट्टे जारी किए गए थे, जिन पर गड़बड़ी के आरोप लगे थे। अब मंत्री ने घोषणा की है कि नगरपालिका सांचौर में जारी इन पट्टों की जांच करवाई जाएगी। यदि कोई भी पट्टा गलत या अवैध पाया जाता है, तो उसे रद्द किया जाएगा। इसके साथ ही, जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

No comments