गहलोत राज में बनाए गए पट्टे होंगे निरस्त
जनलाल सरकार ने गहलोत सरकार के कार्यकाल में जारी किए गए पट्टों की जांच करवाने और अवैध पाए जाने पर उन्हें निरस्त करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में नगरीय विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बड़ा बयान दिया। दरअसल, पिछली सरकार के दौरान जालोर जिले के सांचौर में बड़ी संख्या में पट्टे जारी किए गए थे, जिन पर गड़बड़ी के आरोप लगे थे। अब मंत्री ने घोषणा की है कि नगरपालिका सांचौर में जारी इन पट्टों की जांच करवाई जाएगी। यदि कोई भी पट्टा गलत या अवैध पाया जाता है, तो उसे रद्द किया जाएगा। इसके साथ ही, जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
No comments