Breaking News

गलत तरीके से पीएम किसान सम्मान निधि लेने वालों से होगी वसूली

राजस्थान विधानसभा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में फर्जी भुगतान का मुद्दा उठा, जिस पर सत्ता और विपक्ष के बहस हुई.
मंत्री गौतम कुमार कहा कि 13 हजार से अधिक लोगों को इस योजना के तहत गलत तरीके से भुगतान हुआ है. उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को चिह्नित कर लिया गया है, जो संबंधित गांव के निवासी नहीं हैं, और जिला कलेक्टरों को इसकी जांच के निर्देश दिए गए हैं. मंत्री ने कहा कि जिन अपात्र व्यक्तियों के खातों में राशि गई है, उनसे शीघ्र वसूली की जाएगी.  जिला कलेक्टरों को ऐसे मामलों की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

No comments