Breaking News

श्री कुंडिया सारस्वत समाज समिति की हुई बैठक

श्री कुंडीय सारस्वत समाज समिति सूरतगढ की बैठक अध्यक्ष डॉ महावीर सारस्वा की अध्यक्षता में निर्माणधीन धर्मशाला में हुई।
बैठक में महासचिव श्याम सुंदर शर्मा ने विभिन्न एजेंडे रखें। बैठक में चुने गए अध्यक्ष डॉ महावीर सारस्वा और उनकी कार्यकारिणी को श्रीगंगानगर उप रजिस्ट्रार में दर्ज करवाने पर विचार हुआ।
साथ ही 27 अप्रैल को समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए सूरतगढ में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डूंगरगढ़ से विधायक ताराचंद सारस्वत, प्रभु दयाल सारस्वा, सत्यनारायण तावनिया रिड़ी, सागऱ सारस्वा, बजरंग ओझा, सहदेव सारस्वा होंगे।

No comments