Breaking News

सवेरे-सवेरे कई शहरों में अचानक पहुंची भारी फोर्स, एसटीएफ-आरएसी तैनात, आखिर क्या है माजरा

जयपुर में आगामी त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वॉल सिटी इलाके समेत संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।
इस बार ईद और गणगौर का पर्व लगभग एक ही समय पर पडऩे की संभावना है। ऐसे में प्रशासन किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पहले से सतर्क हो गया है। ईद से पहले का आखिरी जुमा यानी आज शुक्रवार होने के कारण भी पुलिस अलर्ट मोड में है। धार्मिक स्थलों, प्रमुख बाजारों और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर विशेष रणनीति तैयार की गई है।
जयपुर के अलावा अजमेर, उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद समेत राजस्थान के 20 से अधिक शहरों में भी पुलिस बल को तैनात किया गया है। त्योहारों के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी संभावित विवाद को टालने के लिए एसटीएफ, आरएसी और स्थानीय पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है।

No comments