शिकायतें कम, सूचनाओं का आदान-प्रदान ज्यादा
श्रीगंगानगर जिला कलक्ट्रेट के बहुद्देशीय नियंत्रण कक्ष की बात पहले वाली नहीं रही है। एक समय था खूब फोन आते थे, अब इसकी अधिकांश लोगों को याद ही नहीं है। यह नियंत्रण कक्ष अब शिकायतों का समाधान करने-करवाने में तो कम काम आ रहा है, सरकारी बैठकों, वीसी आदि की सूचनाओं के आदान-प्रदान में अधिक काम आ रहा है। जिला कलक्टर डॉ. मंजू, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) सुभाष कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (सतर्कता) रीना छिम्पा, उप जिला कलक्टर रणजीत कुमार आदि बीच-बीच में ब्यौरा तो लेते हैं, निर्देश भी देते हैं लेकिन हकीकत यह है कि जिस उद्देश्य को लेकर इस नियंत्रण कक्ष की शुरूआत की गई थी, वह पूरा नहीं हो रहा है।
No comments