Breaking News

जयपुर में रन फॉर फीट राजस्थान का आयोजन, युवाओं के साथ दौड़े सीएम भजनलाल, कहा-युवा फिट तो देश फिट

राजस्थान दिवस के मौके पर शनिवार को जयपुर में 'रन फॉर राजस्थानÓ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस खास दौड़ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल हुए।
उन्होंने न सिर्फ खुद दौड़ में हिस्सा लिया, बल्कि खिलाडिय़ों को सम्मानित भी किया। यह आयोजन राजस्थान की संस्कृति और लोगों की फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, राजस्थान सरकार ने किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए कई काम किए हैं। हमने सबका सम्मान करने की कोशिश की है।
उन्होंने आगे कहा, राजस्थान दिवस पर मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि फिट और स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। हमें सोचना चाहिए कि हम अपने देश और राज्य के लिए क्या कर सकते हैं।

No comments