रणथम्भौर दुर्ग में घूमता दिखा बाघिन ऐरोहेड का शावक, वन विभाग सतर्क
सवाई माधोपुर रणथम्भौर दुर्ग के आसपास बाघिन ऐरोहेड का शावक घूम रहा है, जिससे वन विभाग उसकी मॉनिटरिंग में जुटा है। बाघिन टी-84 ऐरोहेड का शावक जंगल से निकलकर रणथम्भौर दुर्ग में आ गया है और 32 खम्भ की छतरी और हम्मीर महल के आसपास दिख रहा है। वन विभाग की टीम की निगरानी में फिलहाल शावक का मूवमेंट दुर्ग में ही बना हुआ है। रनथम्भौर दुर्ग जैसे क्षेत्र में शावक को शिकार और रहने के लिए अच्छी जगह मिल रही है।
No comments