डेटा मैपिंग नहीं होने कई आश्रित पेंशनर्स के आरजीएचएस कार्ड बंद
राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू हेल्थ स्कीम में पारिवारिक पेंशनर के डेटा मैपिंग में आ रही असमानता के कारण बहुत से आश्रित पेंशनर्स का आजीएचएस कार्ड बंद कर दिया गया है। जिससे पेंशनर्स को इलाज के लिए इस योजना का फायदा नहीं मिल रहा है। ऐसे में अनेक गंभीर रोगग्रस्त वृद्ध महिला पारिवारिक पेंशनर को इलाज में परेशानी हो रही है और नए कार्ड भी नहीं बन पा रहे हैं। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत एवं राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री कार्यालय,मुख्य सचिव सुधांशु पंत एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा को इस बारे में ज्ञापन सौंपा है।
No comments