Breaking News

वियतनाम में 'मिस कॉस्मो का खिताब जीतना है विप्रा का सपना

उदयपुर की 21 वर्षीय विप्रा मेहता का सपना 'मिस कॉस्मोÓ का खिताब जीतना है, जिसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है। इस साल दिसंबर में वियतनाम में होने वाले 'मिस कॉस्मोÓ इंटरनेशनल कॉम्पिटीशन में विप्रा अकेली भारतीय प्रतिनिधि होंगी। उन्होंने हाल ही में मुंबई में लिवा मिस दीवा कॉस्मो-2024 का खिताब जीता है। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 2 लाख से अधिक युवतियों ने भाग लिया था, जिसमें से टॉप 8 में जगह बनाने और अंतत: विजेता बनने में सफल हुईं। मुंबई में खिताबी जंग के बाद अब वे वियतनाम में लगभग 90 देशों के प्रतिभागियों के साथ इंटरनेशनल कॉम्पिटीशन में भाग लेंगी। अपनी जीत के बाद, सम्मान समारोह में विप्रा ने लिवा मिस दीवा कॉस्मो का ताज अपनी मां के सिर पर पहना दिया।

No comments