श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले का हुआ आगाज
राजस्थान के प्राचीन श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले का बालोतरा जिले के तिलवाड़ा में धूमधाम से शुभारंभ हुआ. प्रदेश के पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत और जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव ने मंगलवार को तिलवाड़ा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर विधिवत झण्डारोहण किया. इसके साथ ही श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेला का शुभारंभ हुआ. यह मेला 8 अप्रैल तक चलेगा. वहीं, मेला मैदान में राजस्थानी संस्कृति से सजा हाट बाजार ग्रामीण संस्कृति को रूबरू करा रही है. मेले को लेकर युवाओं के साथ बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिला.
पशुपालन मंत्री एवं प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने बजट घोषणाओं के माध्यम से पशुपालन व्यवसाय को मजबूत करने का काम किया है.
पशुपालन मंत्री एवं प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने बजट घोषणाओं के माध्यम से पशुपालन व्यवसाय को मजबूत करने का काम किया है.
No comments