Breaking News

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय : कई जिलों में बारिश का अलर्ट

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर अधिकांश जिलों में देखने को मिल रहा है। इसके कारण बीते 2 दिनों से प्रदेश के कई शहरों में बारिश-ओलावृष्टि हुई। जयपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग के जिलों समेत उत्तर-पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर रहा। मौसम के इस बदलाव से अधिकांश शहरों का तापमान एक से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। जयपुर सहित 12 जिलों में आज भी आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 16 मार्च से राजस्थान में मौसम फिर से ड्राय होने लगेगा और आसपास साफ रहेगा। इधर जयपुर में भी आज सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं और हवा में भी ठंडक घुली हुई है। ऐसे में तापमान में भी आंशिक रूप से गिरावट आई है और गर्मी का असर कुछ कम हुआ है।

No comments