Breaking News

घर से लाखों रुपए के जेवरात व लाखों की नगदी चोरी

श्रीगंगानगर जिले के घड़साना पुलिस थाना क्षेत्र के चक 2 एमजीएम  बी रोजड़ी में रहने वाली एक महिला के घर से अज्ञात चोर लाखों रुपए के सोना-चांदी के जेवरात व लाखों रुपए की नगदी चोरी करके ले गये। यह महिला पड़ौस में मौत होने पर शोक व्यक्त करने गई थी। वापिस लौटी, तो घर के ताले टूटे हुए थे।
पुलिस के अनुसार 55 वर्षीय जमना देवी राजपूत ने रिपोर्ट दी कि 17 मार्च की दोपहर 12 बजे मैं पड़ौस में मृत्यु होने पर शोक व्यक्त करने गई थी। वापिस लौटी, तो घर के ताले टूटे हुए थे। घर में रखे संदूक से पांच तोला सोने की मोहरें, दो तोला सोने की चार अगूंठी,  एक तोला सोने के दो टीके, दो तोला सोने के दो जोड़ी टोप्स, एक नथ, एक तोला सोने का बाजूबंद, सोने के दो कोके, 60 तोला चांदी की पांच जोड़ी पाजेब, चार तोला सोने का एक बोरला, दो लाख रुपए की नगदी अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया।

No comments