Breaking News

ढाई लाख की सोने की बालियां चोरी:दो महिलाएं पायल खरीदने के बहाने आईं

धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पुराना शहर में एक सर्राफा की दुकान से 39 ग्राम सोने की बालियां चोरी हो गई। सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर चांदी की पायल खरीदने आई दो महिला सोने की बालियों को चुराते हुए नजर आईं। जिसको लेकर पीडि़त दुकानदार ने थाने में शिकायत दी है।
पीडि़त दुकानदार अजय गुप्ता पुत्र श्याम सुंदर गुप्ता ने बताया कि उनका बेटा ध्रुव सर्राफा की दुकान चलाता है। बुधवार को दो महिला चांदी की पायल खरीदने उनकी दुकान में आईं। इस दौरान दुकान के काउंटर पर पहले से ही 39 ग्राम सोने की बालियों से भरी हुई पैकिंग रखी हुई थी।

No comments