चैत्र नवरात्र में वैष्णोदवी में दिव्यांगों को मिलेंगी निशुल्क सेवाएं
माता वैष्णो देवी का गुफा मंदिर में 30 मार्च से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्र से पहले श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने घोषणा की है कि जम्मू-कश्मीर के कटरा बेल्ट में मंदिर की तीर्थयात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए दिव्यांग व्यक्तियों को विभिन्न नि:शुल्क सेवाएं मिलेंगी। सीईओ ने घोषणा की कि चैत्र नवरात्रि से भवन में अटका आरती और अर्धकुंवारी में गर्भजून आरती के लिए दिव्यांग तीर्थयात्रियों के लिए मुफ्त स्लॉट आरक्षित किए जाएंगे। इन सेवाओं में हेलीकॉप्टर बुकिंग में कोटा और मुफ्त बैटरी कार सेवाएं शामिल हैं।
No comments