Breaking News

महिला सुरक्षा के लिए यूपी मॉडल को अपनाएगी राजस्थान पुलिस

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए राजस्थान का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा, 'सपा के शासनकाल में उप्र में शुरू हुए महिला सुरक्षा के लिए समर्पित 1090 मॉडल को अब राजस्थान सरकार अपना रही है. आशा है इससे राजस्थान में नारी की सुरक्षा की एक प्रभावकारी और सार्थक व्यवस्था तैयार होगी.
सपा मुखिया ने आगे लिखा, 'पीडीए के आंदोलन में आधी आबादी के रूप में स्त्री हमेशा महत्वपूर्ण रही हैं. इसीलिए समाजवादी सरकार में हर बालिका, युवती और नारी में सुरक्षा के भाव और उनमें आत्मविश्वास का संचार करने के लिए ऐसे सुरक्षात्मक कदम उठाए गए थे.

No comments