गैंगस्टर ने 2 करोड़ मांगे,पुलिस ने सुरक्षा के बदले 76 लाख का बिल दिया
वांटेड गैंगस्टर रोहित गोदारा ने जयपुर के एक बिजनेसमैन से 2 करोड़ की डिमांड की थी। इसके बाद पुलिस विभाग ने बिजनेसमैन व उसके परिवार के सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात किए थे। अब इसके एवज में पुलिस विभाग ने बिजनेसमैन को 76 लाख रुपए का सिक्योरिटी बिल भेजा है। बिजनेसमैन का कहना है कि रुपए ही होते तो वह पुलिस के पास क्यों जाते? दरअसल, गैंगस्टर गोदारा ने दिसम्बर-2023 में बनीपार्क निवासी कपड़ा बिजनेसमैन को वॉट्सकॉल कॉल कर 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। इसके बाद 17 जनवरी 2024 से पुलिस ने 24 घंटे के हिसाब से 2 गनमैन सुरक्षा में लगा दिए गए।
No comments