Breaking News

पांच सूत्री मांगों को लेकर पशु चिकित्सकों ने दिया धरना

हनुमानगढ़ में मंगला बीमा योजना में परियोजना भत्ता जोडऩे सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को पशु चिकित्सक संघ राजस्थान के आह्वान पर जिले के पशु चिकित्सकों ने एकदिवसीय सामूहिक अवकाश लिया और जिला मुख्यालय पर सांकेतिक धरना दिया।
 पशु चिकित्सकों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। संघ अध्यक्ष डॉ महावीर सहारण ने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर पहले भी कई बार सरकार को ज्ञापन प्रेषित कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई। इसी कारण मजबूर होकर सामूहिक अवकाश लेकर धरना देने का निर्णय किया। इस मौके पर अध्यक्ष डॉ. महावीर सहारण, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र गेदर, सचिव डॉ. राजन देशवाल आदि चिकित्सक मौजूद थे।

No comments