शिव बारात में उमड़ा जनसैलाब, सांसद मंजू शर्मा सहित हजारों श्रद्धालु हुए शामिल
जयपुर के मानसरोवर में धुलंडी के अवसर पर भगवान शिव की बारात निकाली गई। बारात का आगाज सेक्टर 12 कावेरी पथ स्थित मंदिर से हुआ। जयपुर सांसद मंजू शर्मा और वार्ड 83 की पार्षद अरुणा ने भोले बाबा की आरती कर बारात को रवाना किया। बारात में हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। भगवान शिव नंदी पर विराजमान थे। अघोरियों की टोली और राधा-कृष्ण की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही।

No comments