Breaking News

एटीएम कार्ड बदलकर महिला के अकाउंट से 80 हजार चुराए

श्रीगंगानगर की विनोबा बस्ती दुर्गा मंदिर के समीप बैंक ऑफ़  बड़ौदा के एटीएम से रुपए निकलवाने गई एक महिला का एटीएम कार्ड दो शातिर युवकों ने बदल दिया। बाद में उसके अकाउंट से 80 हजार रुपए निकाल लिये। महिला और उसका पति 3 महीने तक कोतवाली और पुलिस अधीक्षक ऑफिस के चक्कर काटते रहे। अब जाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस को दोनों शातिर युवकों की सीसीटीवी फुटेज भी मिले हुए एक महीने से अधिक का समय हो गया है, लेकिन पुलिस इन युवाओं को ढूंढ नहीं पाई।
इस एटीएम पर डेढ़ महीने में यह दूसरी घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेतिया कॉलोनी निवासी गिरीश कुमार की पत्नी विगत 13 दिसंबर को दुर्गा मंदिर के नजदीक बैंक ऑफ़  बडौदा की एटीएम पर रुपए निकलवाने के लिए गई थी।

No comments