इस बार जयपुर में होंगे 5 आईपीएल मैच
आईपीएल के 18वें सीजन को लेकर लगातार तैयारियां चल रही हैं, 22 मार्च से आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत होने वाली हैं, जिसके लिए बीसीसीआई ने आईपीएल मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिस शेड्यूल के तहत 65 दिन में 74 मैच खेले जाएंगे, आईपीएल को लेकर इस बार बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के लिए नए नियम लागू किए हैं, जिसके अनुसार अब खिलाडिय़ों के परिवार के सदस्य और दोस्त ड्रेसिंग रूम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, यह नियम प्रैक्टिस और मैच दोनों दिनों के लिए लागू होगी, जबकि पहले सिर्फ मैच-डे पर यह नियम लागू था, साथ ही टूर्नामेंट में खिलाडिय़ों को टीम बस से यात्रा करना अनिवार्य होगा।
No comments