आज से मुंबई, चंडीगढ़ समेत 4 शहरों के लिए शुरू होगी नई फ्लाइट्स;
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन को लेकर आज से नए बदलाव देखने को मिलेंगे। एक मार्च से चंडीगढ़, अमृतसर, अहमदाबाद और मुंबई के लिए फ्लाइट संचालन में बढ़ोतरी होगी, जबकि प्रयागराज और मुंबई के लिए संचालित फ्लाइट्स बंद हो जाएंगी। एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर से अमृतसर के लिए एक बार फिर हवाई सेवाओं की शुरुआत होगी। करीब 11 महीने बाद जयपुर से अमृतसर के लिए फ्लाइट शुरू होगी। इससे पहले पिछले साल मार्च तक विंटर शेड्यूल में अमृतसर के लिए फ्लाइट चल रही थी, लेकिन इस विंटर शेड्यूल में अमृतसर के लिए कोई फ्लाइट शुरू नहीं हो सकी थी।
No comments