Breaking News

श्री सेठ सांवरा मंदिर में कीर्तन का आयोजन

श्रीगंगानगर में रविवार को श्री सेठ सांवरा मंदिर में  श्री लाडली लाल संकीर्तन मंडल द्वारा कीर्तन का आयोजन किया गया। मंदिर में श्रद्धालुओं ने भजनों का आनंद लिया।
श्री लाडली लाल संकीर्तन मंडल की ओर से गौशाला में 22 सवामणि हरे चारे की और पांच सवामनी दलिए की की गई। मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी का लंगर लगाया गया।

No comments